महिलाओं को सुरक्षित प्रसव राजकीय चिकित्सालयों में कराने का आव्हान
उदयपुर। मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर जिला मुयालय सहित जिले के ब्लॉक मुयालय स्तर पर आज विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुय समारोह उदयपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रमुख मधु मेहता ने उदयपुर में महिलाओं को सुरक्षित प्रसव राजकीय चिकित्सालयों में कराने का आव्हान किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एन बैरवा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान चिकि त्सा विभाग की ओर सभी ब्लॉक एंव जिला स्तर पर काम करने वाली आगंनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम को आमन्त्रित किया गया। मेहता ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार सुरक्षित मातृत्व के लिये कई प्रकार के कार्यक्रम चला रही है, जिसमें प्रसुताओं को गर्भावस्था धारण करने के साथ सुरक्षित बच्चा पैदा करने,जच्चा व बच्चे को निशुल्क टीकाकरण मुहैया कराने, प्रसव कराने के साथ दवाईयों वितरण शामिल है।
कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी ने भी महिलाओं को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा महिलाओं को लाभान्वित करने का आव्हान किया। इस अवसर पर 15 एनएम, 15 आशा सहयोगिनियों को उनके बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया गया। अध्यक्षता संयुक्त निदेशक डॉ. अखिलेश नारायण माथुर ने की।