उदयपुर। ‘उच्च शिक्षा में महिला मैनेजर का क्षमता संवर्धन’ कार्यशाला के अन्तर्गत ’जेन्डर एम्पावरमेन्ट’ – चॉइसेस एण्ड चेन्जेस’’ पुस्तक का विमोचन किया गया। प्रो. प्रेम राजपूत, प्रो. सुशीला कौशिक, प्रो. हर्षा पारिख ने पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों की विस्तृत विवेचना की गई।
इसमें महिलाओं पर किये गये विभिन्न शोध पत्रों को समाहित करते हुए महिला अधिकारों, महिला स्वास्थ्य, महिला कल्याण और महिला रोजगार पर विवेचना की गई है। पुस्तक हिमांशु पब्लिकेशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशितत की गई। पुस्तक प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान, डॉ. जय श्री सिंह, डॉ. डॉली गॉधी ने संपादित की है। विमोचन समारोह में प्रो. कनिका शर्मा (डायरेक्टर-बायोटेक्नोलॉजी), प्रो. नफीसा हातिमी और डॉ. मीनाक्षी जैन ने पुस्तक की उपयोगिता पर चर्चा की।
प्रो. प्रेम राजपूत ने महिला तथा जेन्डर विषय पर शोध कार्यो को संपादित करने की आवश्य्कता बताई। प्रो. सुशीला कौशिक ने कहा कि महिलाओं की गुणवत्तापरक किताबों में से एक पुस्तक ’जेन्डर एम्पाोवरमेन्ट’ है जो शोधार्थियों तथा जेन्डर के विषय में रुचि रखने वालों के लिये अति उपयोगी है। प्रो. कौशिक ने बताया कि यह पुस्तक महिला अध्ययन विषय हेतु उपयोगी साबित होगी। संपादक प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने पुस्तक की संक्षिप्त समीक्षा प्रस्तुत करते हुए जेन्डर आई, जेन्डर ऑडिटिंग की विवेचना की।