पेसिफिक विष्वविद्यालय के षिक्षा एवं योग संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय “योग षिक्षा के प्रायोगिक पहलु“ विषय पर क्षेत्रीय कार्यशाला एवं संगोष्ठी का शुभारम्भ योगी जयदेवन के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो. बीडी राय (कुलपति पाहेर) की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. हेमन्त कोठारी, डाॅ. पुर्णिता चैहान एवं शरद कोठारी (रजिस्ट्रार) उपस्थित थे।
शिक्षा संकाय निदेशक डाॅ. खेलशंकर व्यास ने अतिथियों एवं संगठक महाविद्यालयों के डीन, डायरेक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा संकाय सदस्यों का स्वागत किया। कार्यषाला समन्वयक डाॅ. जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के विभिन्न शारीरिक महाविद्यालयों के षिक्षक एवं छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि योगी जयदेवन ने योग के महत्व पर प्रकाष डालते हुए अपने अनुभवों द्वारा लाभान्वित किया। इस अवसर पर प्रो. बीडी राय, प्रो. हेमन्त कोठारी, डा. पूर्णिता चैहान ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रो केके दवे, प्रो महिमा बिड़ला, डा. दिलेन्द्र हिरण, डा. गजेन्द्र पुरोहित, वीके भदौरिया, डा. अनुराग मेहता, पीयूष जवेरिया, डा. मृणाल और डा. दिपेन्द्र सिंह चैहान, डा. भुपेन्द्र सिंह सहित अनेक शिक्षाविद् उपस्थित थे। डा. गुनीत मोंगा ने आभार व्यक्त किया।