हिन्दुस्तान जिंक की टीम लीड जियोफिजिक्स, एक्सप्लोरेशन शिवानी शर्मा को नई दिल्ली में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नियर सर्फेस जियोफिजिक्स सम्मेलन और प्रदर्शनी के दौरान आॅथर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
समारोह में शिवानी द्वारा इवेल्युएशन आॅफ ट्रांजिंएंट इलेक्ट्रोमेग्नेटिक रेस्पांस यूजिंग इंडक्शन कॅयल एण्ड एचटी स्क्वीड पर पत्र प्रस्तुत किया। स्क्वीड तकनीक को भारत में पहली बार प्रस्तुत कर हिन्दुस्तान जिंक की खदानों बामनिया कलां और रामपुरा आगुचा में खनन हेतु उपयोग किया गया। हिन्दुस्तान जिंक अपने खनित को स्थिरता देने और खदानों की 25 से अधिक वर्षों के जीवन एवं दीर्घकालीन स्थिरता के लिए उत्पादन को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए अन्वेषण हतु प्रतिबद्ध हैं।