हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस, बीआईएसएलडी एवं पशुपालन विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जावर माइन्स क्षैत्र के अन्र्तगत 26 गांवों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 570 पशुपालकों के 6612 पशु लाभान्वित हुए।
जावर माइंस के आस पास के गावों नेवातलाई, जावर, सिंधटवाडा, टी.डी , कानपुर ,अमरपुरा, रेला, चणावदा, ओडा, पाडला, कृष्णपुरा, नला, खाखदरा, केवडा, रवा, गोज्यिा, बोरीकुआ, पाटिया, पडूणा, धावडितलाई, उदियाखेडा, पीपलदरा, एकलिगपुरा, बाबरमाल, कोटडि, देवपुरा, व भालडिया में कुल 26 पशु चिकित्सा शिविरों का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत पषुओं को डिवर्मिग, वेक्सिन, ए.आई. तथा मौसमी बीमारीयों से होने वाले रोगों के बचाव हेतु पशुओं का टिकाकरण व दवाई देने का कार्य किया गया । इसके सााथ ही पशुपालकों को पशुओं के दुध बढाने हेतु हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मिनरल मिक्चर के पैकेट वितरित किए गऐ तथा पशुपालकों को इसके महत्व के बारे में बताया गया ।
पशु स्वास्थ्य शिविर में पशुपालन विभाग टि.डी से पशु चिकित्सक अधिकारी डाॅं ज्योति मीणा, पशुपालन विभाग बारापाल से डाॅं डी.पी. गुप्ता, खेराड से डाॅ. चन्द्रषेखर बडगुर्जर , जावर से पशु सहायक गोविन्द, काया से खेमराज मीणा, चणावदा से माधुलाल मीणा, पाटिया से सुनील कुमार, देवपुरा से माया पटेल, सिंधटवाडा से रमेष चन्द्र, तथा पलोदडा से मनोहर लाल मीणा ने सहयोग प्रदान किया। पशु स्वास्थ्य शिविर में बी.आई.एस.एल.डी के सेन्टर इंर्चाज कपिल र्मोदिया तथा संकुल प्रभारी महिपाल सिंह ने शिविरों को सफलतापुर्वक संचालित कराया । इस मौके पर बी. आई. एस. एल. डी. के स्टाॅफ तथा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस के सीएसआर से आनन्द चक्रवर्ती, सुश्री नरूति सिंघवी, शुभम गुप्ता भी उपस्थित रहें। जिन्होंने शिविरों में पशुपालकों से हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स द्वारा क्षैत्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में ग्रामीणें से चर्चा की। शिविर में पशुपालन विभाग, उदयपुर में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।