उदयपुर। यूनिवर्सिटी रोड स्थित द स्टेनवर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल़ का वार्षिकोत्सव उड़ान-2020 बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक मदनलाल मूंदडा, गोपाल कनेरिया, नरेश डांगी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (चिŸाौड़गढ़), देवेन्द्र कुमावत एवं सत्य प्रकाश मूंदडा ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वाले बच्चों का अतिथियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। संस्थापक मदन लाल मूंदड़ा ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक खुशी का माहौल बना रहता है, नौनिहालों का उत्साह देखकर जब भी यहां आना होता है तो स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर तारीफ की। शिक्षाविद् गोपाल कनेरिया ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में तेजी के साथ विद्यालय का विकास हुआ है। लगातार स्कूल वार्षिक पत्रिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद समेत सभी विधाओं में परिपक्व प्रस्तुतिकरण कर रहा है। शिक्षाविद् देवेन्द्र कुमावत ने कहा कि द स्टेनवर्ड स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उत्कृष्ट बनाने की दिशा में काम कर रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन जब सातवीं कक्षा के बच्चों ने हनुमान चालीसा के साथ जब हनुमान के जीवन की घटनाओं का वर्णन अपने डांस प्रस्तुति के माध्यम से किया तो, वहां बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मन रोमांचित हो उठा। इसी तरह कार्यक्रम के दूसरे दिन पांचवी कक्षा के बच्चों ने विभिन्नता में एकता का प्रदर्शन करते हुए अपने भारत देश में रहने वाले अलग अलग धर्मों के व्यक्तियों का वेश धारण कर के अपनी भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया । जिसमें तनिशा, निधि, कृष्णा, शैफाली, मनिषा, मुईना, निहार, कार्तिक, जानवी, यशी की सामूहिक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के तीसरे एवं अन्तिम दिन कक्षा तीसरी की छोटी छोटी नन्हीं बालिकाओं रेखा शर्मा व अंजू पीपलीवाल के ‘‘कर हर मैदान फतह‘‘ की प्रस्तुति एवं यशोदा जोशी के बालिका शिक्षा पर किये गये एकल नाटक ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन पूरे साल में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं जीतने वाले बालक बालिकाओं को विद्यालय के संस्थापक श्री मदन लाल मूंदड़ा एवं प्रिंसिपल श्री प्रहलाद सिंह शेखावत द्वारा सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। निदेशक सत्य प्रकाश मूंदडा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम के समन्वयक श्रीमती नीना, लोकेश मपारा एवं विनोद चैबीसा रहे। कार्यक्रम के सहयोगी टीम में नीलम सिंह, संगीता अग्रवाल, निमिता जैन, नीतू पालीवाल, अनुज पालीवाल, यशोधरा चैहान, मेघा सोनी, सुलेखा ढेनवाल, हिमांशी, निधि एवं पूनम अधिकारी सभी स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा।