एम स्क्वायर पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित 100 चेंज मेकर्स सीजन-2 लाॅन्च
उदयपुर। एम स्क्वायर पब्लिकेशन प्रा. लि. द्वारा प्रकाशित की गई 100 चेंज मेकर्स बुक सीजन-2 को जुस्ता राजपूताना रिसोर्ट के दरबार हाॅल में लाॅन्च किया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, विशिष्ट अतिथि शहर जिला कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, सोजतिया ग्रुप की निदेशक रीना सोजतिया, गुजरात के उद्योगपति शक्तिसिंह, राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु,जुस्ता राजपूताना के महाप्रबन्धक जितेन्द्र शर्मा थे।
इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि शून्य से शिखर तक पंहुचने वालों की जीवनी से प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास करना चाहिये। ऐसे लोग दूसरों के लिये प्रेरणादायक होते है। पंकज शर्मा ने कहा कि आज भी हर समाज में ऐसे सैकड़ों लोग है जिनके द्वारा किये गये कार्यो से न केवल उनके समाज वरन् अन्य समाज की दशा एंव दिशा बदली है। समाज व्यक्तियों द्वारा किये गये कार्यो से बदलता है। शक्तिसिंह ने कहा कि पैदा होना गरीब के हाथ में नहीं लेकिन गरीब मरना मनुष्य के हाथ में होता है, इसलिये हमें ऐसे कार्य करने चाहिये जिससे हम अपना जीवन बदल सकें।
शहर के ये गणमान्य नागरिक हुए सम्मानित- समाज को बदलने का प्रयास करने वाले द स्कोलर्स एरिना के संस्थापक डा. लोकेश जैन, अलख नयन मंदिर, जुस्ता ग्रुप के सीईओ आशीष वोहरा, बीईंग मानव टीम,चन्द्रकला चैधरी, घनश्याम तिवानी,सरस्वती नर्सिंग काॅलेज के गिरीश शर्मा, सेाजतिया ग्रुप के निदेशक डा. महेन्द्र सोजतिया, धुव्र सोजतिया, राजलक्ष्मी रेडिमेड के नन्दलाल वाधवानी, डा. पूजा व डा. दृष्टि छाबड़ा, सीए प्राची मेहता, प्रमिला बहल, आरके अग्रवाल, राजेश भटनागर, यूसीसीआई के अध्यक्ष रमेश सिंघवी, नीरजा मोदी स्कूल की निदेशक साक्षी सोजतिया, डीपीएस स्कूल के प्राचार्य संजय नरवारिया तथा फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मनवानी, परमेश्वर अग्रवाल, अशोक पालीवाल, डा. अंजू गिरी, लीना शर्मा, रोटरी क्लब पन्ना, उन्नति, राकेश सेन, विक्रम माधवानी, कनिष्का श्रीमाली का रविन्द्र श्रीमाली, पंकज शर्मा, एम स्क्वायर पब्लिकेशन के मुकेश माधवानी, भानूप्रतापसिंह, तारिका धायभाई, दिनेश गोठवाल ने माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में डा. लोकेश जैन,साक्षी सोजतिया, संजय नरवारिया, गिरीश शर्मा ने विचार रखें। समारोह में स्टेण्डअप कोमेडियन मयंक वाधवानी ने अपनी बातों से सभी को हंसाया। राष्ट्रीय कवि राव अजातशत्रु ने अपनी चिर परिचति शैली में थ्हारो-म्हारो राजस्थान… कविता सुनाकर सभी ने तालियंा बजाकर अभिवादन किया। उन्होंने अपनी अन्य कविताओं से सभी का मनोरंजन किया। प्रारम्भ एम स्क्वायर के पार्टनर दिनेश गोठवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सुन्दर संचालन आलोक पगारिया ने किया। अंत में भानूप्रतापसिंह धायभाई ने आभार ज्ञापित किया।