उदयपुर. पेसिफिक विश्वविद्यालय मे गणतंत्र दिवस के समाहरोह पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ भगवान दास राय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पेसिफिक कृषि महाविद्यालय के 13 पृष्ठीय “कृषि कैलेन्डर 2020” का विमोचन किया।
पेसिफिक कृषि महाविद्यालय के डीन प्रो. एस. आर. मालू ने बताया की विगत 3 वर्षो की भांति इस बार भी कृषि कैलेन्डर का महाविद्यालय द्वारा प्रकाशन किया है। इस कैलेन्डर में किसान भाइयों को पैदावार बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह में उन्हें क्या- क्या कृषि कार्य करने चाहिए जिसकी जानकारी दी है। इसके अतिरिक्त आम नागरिको, छात्रों, वैज्ञानिकों, कृषि निति-निर्धारकों व अधिकारीयों के लिए कृषि सम्बंधित बहुत उपयोगी जानकारी इस कलेंडर में संकलित की गई है। कैलेंडर में भारत व राजस्थान की प्रमुख नदियाँ एवं बाँध, गुणवत्ता बीज उत्पादन, सब्जियों एवं फलों का मूल्य संवर्धन, स्वस्थ जीवन शैली, जल संरक्षण, कृषि उपज बढ़ाने के मंत्र, राजस्थान के वन, फसलों की उन्नत किस्में एवं मौसमी पुष्प आदि के बारे में बहुउपयोगी जानकारी दी गई हैं। इस समारोह में पेसिफिक अकादमिक ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के सभी गणमान्य निदेशक, अधिष्ठाता, विद्यार्थी, फैकल्टी एवं कई अतिथि भी उपस्थित थे।