उदयपुर। सेवानिवृत्त न्यायाधीश हिमांशु राय नागौरी ने कहा कि प्रोत्साहन के साथ-साथ विद्यार्थियों में लक्ष्य निर्धारित कर सतत् प्रयास और परिश्रम से सफलता की ओर अग्रसर होने का संकल्प होना चाहिए।
वे आज विज्ञान समिति द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जेएन कविराज ने की। इस अवसर पर विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत उच्च माध्यमिक स्तर की 28 बालिकाओं को योग्यता व जरूरत के आधार पर छात्रवृत्ति व साहित्य देकर प्रोत्साहित किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने तथा मोबाइल के संयमित उपयोग की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डाॅ. विभा भटनागर व डी.सी. कोठारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे ंविचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे विज्ञान समिति के अध्यक्ष डाॅ. एल एल धाकड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। विज्ञान समिति के संस्थापक डाॅ. के एल कोठारी ने समिति की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. बी.एल चावत ने किया। महासचिव प्रकाश तातेड़ ने आभार व्यक्त किया।