लगभग 100 से ज्यादा बाल एवं शिशुरोग विशेषज्ञ करेगें शिरकत
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाल एवं शिशु रोग विभाग की ओर से 15 फरवरी को उदयपुर की प्रथम पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर वर्कशाॅप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशाॅप का उदघाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के पूर्व प्राचार्य और नियंत्रक प्रोफेसर डाॅ. बी.भण्डारी, पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल, पेसिफिक मेडीकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ. डीपी अग्रवाल एवं पीएमसीएच के प्रिसिंपल डाॅ.ए.पी.गुप्ता करेंगें।
वर्कशाॅप के आयोजक चेयरपर्सन डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने बताया कि वर्कशाॅप में पीजीआई चण्डीगढ से प्रोफेसर डाॅ.अरूण बंसल,एम्स् पटना से डाॅ. लोकेश तिवारी, एम्स् रायपुर से डाॅ.अतुल जिंदल,जाॅयडस हाॅस्पिटल अहमदाबाद से डाॅ.अंकित मेहता, एसएमएस, जयपुर से डाॅ. रवि शर्मा एवं पीएमसीएच के पीडियाट्रिक इन्टेसिविस्ट डाॅ. पुनीत जैन विभिन्न टेक्नीकल सेशनों में बाल एवं शिशुओं के क्रिटिकल केयर की नवीन विधाओं पर चर्चाए करेगें।
वर्कशाॅप के आयोजक सचिव डाॅ. पुनीत जैन ने बताया कि इस वर्कशाॅप का मुख्य उद्धेश्य ग्रामीण और शहरी में क्षेत्रों में कार्य कर रहे शिशुरोग विशेषज्ञों को बाल एवं शिशुओं के क्रिटिकल केयर पर नवीन तकनीकों से रूबरू कराना है। इस वर्कशाॅप में पोस्ट ग्रेजुएट्स एवं फैलो सहित लगभग 100 से ज्यादा बाल एवं शिशु रोग बिशेषज्ञ भाग लेंगे। वर्कशाॅप को राजस्थान मेडीकल काॅउसिल की ओर से भी अधिकृत किया गया है।