10008 दीपांे से क्षेत्र जगमग
उदयपुर। राष्ट्र संत गुरु मंा गणिनी आर्यिका 105 श्री सुप्रकाश मति माताजी ससंघ सानिध्य मंे बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में 15 फरवरी शनिवार को वार्षिकोत्सव एंव सहस्त्र दीपोत्सव समारोह मनाया जायेगा।
सुप्रकाश ज्योति मंच के राष्ट्रीय मुख्य संरक्ष़्ाक ओमप्रकाश जैन ने बताया कि 24 तीर्थंकर भगवान की पूजा के साथ ही ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात धर्मसागर सभागार मंे गुरु माँ ससंघ के साथ मंगल प्रवेश होगा और पंचामृत अभिषेक महा शांतिधारा होंगी। 1008 शांतिनाथ महा मण्डल विधान एवं विश्व शांति यज्ञ होगा। महायज्ञ समापन पर तीर्थकर प्रतिमा का इच्छापूर्ण ज्वलमालिनी 24 यक्षी मंदिर मंे 24 तीर्थकर की प्रतिमा की स्थापना होगी।
गुरु मंा ने कहा कि देश का दिगम्बर जैन समाज का यह प्रथम मंदिर है, जहाँ एक साथ सभी देवी विराजित हैं। सांय को ठीक 5 बजे भव्यचांदी की पालकी में शांतिनाथ भगवान की शोभा यात्रा निकली जाएगी, जिसमें उदयपुर के जैन समाज के महिला मंच एवं युवा मंच नृत्य करते हुए भाग ले कर प्रथम द्वितीय तृतीय एवं 5 सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर से इस वार्षिर्कोत्सव में एक दीपक का महा आरती मंे अपना अपना नाम भी आरक्षन करवाकर पुण्य का लाभ ले कर जैन भाई बंधु आनंद की अनुभूति कर रहे है। प्रातः साढ़े छः बजे जिन मंदिर पर पूरे परिसर मे 10008 दीपक प्रजलवित होंगे और भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा,साथ ही 84 फीट की महा आरती होगी, जो की 1008 दीपक से सजी हुई होंगी। इस महाअनुष्ठान प्रतिष्ठाचाय विनोद पगारिया और भक्ति को आनंदमय बनाने के लिए संगीतकार रजनीश जैन भोपाल से आयेंगे।
आयोजन को सफल बनाने के लिये उदयपुर के सभी जैन संघठन लगे हुए है अनुष्ठान के सौधर्म इन्द्र सुरेश कोठारी मुंबई से तो त्रिलोक सांवला रामगंज मंडी, राजेश शाह अहमदाबाद, कमल प्रकाश चांदावत आसपुर, हरीश हिकावत नागपुर, लक्ष्मी लाल मालवी झाड़ोल-सराडा, हीरालाल मालवी उदयपुर, लालचंद भुखिया चेम्बूर, निमेष शाह अरिहंत मीडिया अहमदाबाद, पूर्णेश राजावत थाना और नीलेश मेहता राष्ट्रीय संयोजक नीलेश मेहता एवं सुप्रकाश ज्योति मंच सम्पूर्ण भारत वर्ष की शाखा इसमें भाग लेने के लिए आयेंगे।