हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास र्कायक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के तहत जावर माइन्स के सामुदायिक केंद्र में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्षनी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती वदंना से हुआ। जिसमें महिला किसानों सहित 50 किसानों ने भाग लिया।
समाधान परियोजना के अधिकारी नरेष कुमार ने परीयोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा जावर माइन्स क्षैत्र में चल रही पषुपालन गतिविधियों की सविस्तार जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य एवं विषिष्ट अतिथि पषुपालन विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेषक डाॅ. ललित जोषी एवं हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के एसबीयू डायरेक्टर बलवन्त सिंह राठौड थे।
बलवन्त सिंह राठौड ने समाधान परियोजना के तहत आसपास के गांवो में चलाई जा रही कृषि एवं पशुपालन गतिविधियों की सराहना करते हुए किसानों से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बायफ के डाॅ. मान सिंह राठौड ने समाधान परियोजना के तहत चलाई जा रही पषुपालन गतिविधियाॅं तथा उनके द्वारा होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी व प्रयोग किऐ जा रहे सोर्टेस सीमेन के महत्व पर प्रकाष डाला। तत्पष्चात् कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि पषुपालन विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेषक डाॅ.ललित जोषी ने किसानों को पषुपालन से अपने जीवन स्तर में वृद्वि एवं खेती के साथ पषुपालन करने से अपनी आय में बढ़ोतरी करने के उपाय सुझाएं तथा साथ ही विभाग द्वारा चल रही विभिन्न प्रकार की परियोजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पषुपालन विभाग टी.डी की प्रभारी श्रीमति डाॅ. ज्योति मीणा भी उपस्थित रही। संचालन समाधान परियोजना के केन्द्राधिकारी कपिल र्मोदिया ने किया। जावर माइन्स के सी.एस.आर. प्रबंधक श्री आन्नद चक्रवर्ती ने पषुपालकों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।