हिन्दुस्तान जिंक की डोमेस्टिक मार्केटिंग हेड अमृता सिंह को द्वितीय इण्डिया प्रोक्योरमेंट लीडरशिप फोरम एंड अवार्ड्स 2020 में “वुमन प्रोक्योरमेंट लीडर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
साथ ही हिन्दुस्तान जिंक के ‘वन लक्ष्य‘ कार्पोरेट टीम को इनोवेशन केटेगरी में कामर्शियल और मार्केटिंग में नवाचार के लिए भी पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान समारोह इंस्टीट्यूट ऑफ सप्लाई चेन एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आईएससीएम) ने मुम्बई में आयोजित किया। हिन्दुस्तान जिंक विविधता को बढ़ावा देते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध रहा है यह पुरस्कार इस हेतु किये गये प्रयासो का प्रमाण है।