उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज हिरणमगरी से.4 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को प्लास्टिक के बजाय स्टील के लंच बाॅक्स प्रदान किये।
क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान बताते हुए जीवन में स्टील के बर्तन का ही उपयोग करने की सलाह दी। क्लब सदस्या दर्शनजी सिंघवी के सहयोग से बच्चों को स्टील लंच बॉक्स प्रदान किये। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में काम आने वाली लेखन सामग्री पेन, पेंसिल इरेजर स्केल आदि से युक्त किट प्रदान किये गये।
भाणावत ने घोषणा की कि इस विद्यालय से जो भी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मंे उतीर्ण होगा उन्हें क्लब द्वारा सम्मानित करने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया जायेगा। बच्चों को तृष्णा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शीला तलेसरा, नीना मारू, सरला बांठिया, कुसुम राठी, सुन्दरी छतवानी, देविका सिंघवी, कांता जोधावत, पुष्पा सेठ सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।