उदयपुर। पेर्सििफक मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, भीलो का बेदला के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल महिला विंग उदयपुर एवं बीएसएफ मुख्यालय उदयपुर में स्वास्थ्य जागरूकता और कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।
मार्त शक्ति को सर्मपित इस शिविर में प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निःसंतानता विशेषज्ञ डाॅ.राजरानी शर्मा,डाॅ.संचिता दशोरा,डाॅ.मनीषा वाजपेयी,डाॅ.आकांक्षा अग्रवाल एवं डाॅ.रेखा गरासिया ने करीब 200 महिलाओं की काउंसलिंग की गई साथ ही महिलाओं को कैंसर, बांझपन और विभिन्न महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में परामर्श दिया गया।
इस अबसर पर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.राजरानी शर्मा ने जेल अधिकारियों एवं बीएसएफ अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रसूति एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के रूप में उन्हे जागरूक करना हमारा प्रमुख कर्तव्य है कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।