उदयपुर। कोरोना वायरस का असर लोगों के सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने लगा है। भीलवाड़ा में पॉज़िटिव केस मिलने का असर दिखना शुरू हो गया है। भीलवाड़ा में दोपहर 2 बजे बाद कर्फ्यू लगाया गया। सरकार व जिला प्रशासन की पहल में सहयोग करते हुए शहर के विभिन्न व्यापार संगठनों ने भी दुकानें दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रखने का निर्णय लिया है।
हाथीपोल व्यापार एसोसिएशन ने आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 12 से सांय 6 बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया। यह जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष गजेन्द्र भंसाली ने दी।
श्री वस्त्र व्यापार संघ ने आज एसोसिएशन अध्यक्ष मदनलाल सिंघटवाड़िया की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में निर्णय लिया। वस्त्र व्यापार संघ से जुड़े सभी व्यापारी शनिवार से अपनी दुकानें प्रातः 11 बजे खोलकर सायं 6 बजे बंद कर सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के मंत्री वेदप्रकाश अरोड़ा ने दी।