उदयपुर। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री का जनता कर्फ्यू स्वत: स्फूर्त वास्तविक कर्फ्यू में बदल गया। सुबह से शाम तक जनता घरों से ही नहीं निकली वहीं शाम 5 बजे आह्वान के मुताबिक अपने घरों के बाहर, खिड़कियों और बालकनी से तालियां, थालियां बजाकर समाज सेवा में लगे कर्मियों के प्रति आभार जताया। उधर शहर की चारों तरफ से सीमाएं सील कर दी गई और चेक पोस्ट लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी ने जनता से सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक देशव्या्पी जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था।
उदयपुर में पुलिसकर्मियों के अलावा दिन भर मं कोई इक्का दुक्का व्यक्ति नजर आया अन्यथा बाजार, गलियां, चौराहे सूने पड़े रहे। शाम 5 बजे से 10 मिनट पहले ही वातावरण में तालियों, थालियों की आवाजें आनी शुरू हो गई। विधायक गुलाबचंद कटारिया ने भी घर के बाहर थालियां बजाई वहीं शहर के 99 वर्षीय मोहब्बतसिंह राठौड़ ने अपन चार पीढि़यों के साथ घंटी और थालियां बजाकर समर्थन जताया। शाम 6 बजे करीब बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे मौसम में ठंडक आ गई।