उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक देबारी की ओर से आस पास के गांवों में हाइपोक्लोराइट का छिडकाव के लिए ग्रामवासीयों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिससे वायरस का संक्रमण रोका जा सके।
चार दिन से लगातार छिडकाव के साथ पर्सनल प्रोटेक्टिव एकिपमेन्टस जैसे मास्क का उत्पादन भी किया जा रहा है। मास्क बनाने का काम सखी परियोजना से जुडी गांव की 17 महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इन महिलाओं के पास दस हजार मास्क बनाने का आॅडर है। ये मास्क आस पास के गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम में लगी टीमे एवं सुरक्षा कर्मीयों को वितरण किया जायेगा। इस पहल के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आस पास के ऐसे ग्रामवासीयों का चयन भी किया जा रहा है जिनके आय का स्त्रोत नही है। उनको हिन्दुस्तान जिंक की ओर से मदद की जायेगी’। इनको खाद्य सामग्री जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 किलो चावल, 200 ग्राम तेल आदि के दस हजार पैकेट वितरण किये जायेगे।