पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान के अंतर्गत एक दिवसीय वेबनार का आयोजन किया गया। वेबनार के मुख्य वक्ता डाॅ. सुधीर एण्ड्यू है। डाॅ. एण्ड्यू होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नोलोजी प्रबंधन संस्थान, पूसा दिल्ली के फोर्मर प्रिसिंपल है। साथ ही ओबेराॅय होटल स्कूल के फाउण्डर है।
वेबनार का विषय ’’प्लानिंग होस्पीटेलीटी केरियर्स इन द डिजीटल ऐज एण्ड पोस्ट कोविड 19 रहा। संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने एण्ड्यू का वेबनार में स्वागत करते हुए कहा कि वेबनार का मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थियों को वर्तमान कोविड़-19 के दौर में इंडस्ट्रीज के जो हालात है उसमे ही नए रोजगार के अवसर प्राप्त हांेगे। उन्होने सभी को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हुए भविष्य की नई संभावनाओं को वयक्त किया।
डाॅ. एण्ड्यू ने वेबनार में बताया कि आज के दौर में जिंदगी सबकी बदल चूकी है और कोविड़-19 के बाद स्थिति में और बदलाव होगा। अब सूचना और बिजनेस पूरी तरह ’’स्क्रीन टू स्क्रीन’’ रहेगा। साथ ही कहा की अभी सभी तरफ नए ऊर्जावान एम्पलाॅय की मांग रहेगी। जिसकी अपने विषय पर कंमाड हो, जिसका नेटवर्क सम्पन्न हो तथा साथ ही जो काम को एक खुशी के रूप में संम्पन्न कर सके। उन्होने होटल इंडस्ट्रीज के अंर्तगत चारो विभागों के बारे में बताया तथा साथ ही कोविड़-19 के बाद कहाँ-कहाँ नौकरी की संभावनाएँ पूरी तरह मौजूद है। उसके बारे में भी अवगत कराया। वेबनार में पेसिफिक विश्वविद्याालय के अतिरिक्त अन्य विश्वविद्यालय के भी संकाय सदस्य, विद्यार्थी उपस्थित रहे। वेबनार के अंत में सभी ने प्रश्न उतर द्वारा अपनी जिज्ञासाओं को वयक्त किया। वेबनार का आयोजन संस्थान के संकाय सदस्य राहुल शर्मा द्वारा करवाया गया।