राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त पेसिफिक बिजनेस स्कूल, उदयपुर के एम.बी.ए. छात्रों के तीसरे सेमेस्टर के शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ शुक्रवार को ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम से हुआ।
छात्रों के अपने आगामी कार्यक्षेत्र में प्रगति को मध्य नजर रखते हुए व्यवसायिक पहलुओं से रूबरू कराया गया। इन सत्रों के प्रथम दिन मुख्य वक्ता प्रोफेसर महिमा बिरला, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट पेसिफिक विश्वविद्यालय की डीन एवं प्रोवोस्ट ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें वर्तमान कोविड-19 स्थिति से ना घबराते हुए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली को अपनाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दूसरे सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर यशदेव सिंह ने छात्रों को इग्नाइट द स्पार्क पर वक्तव्य द्वारा प्रोफेशनल डेवलपमेंट के गुर बताये।
दूसरे दिन के प्रथम दिन की शुरुआत पेसिफिक बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर दिपिन माथुर ने की, उन्होंने छात्रों को माइंड एंड मैटर के तथ्यों से अवगत कराया और कार्यक्षेत्र एवं निजी जीवन में दिमागी रूप से स्थिर रहते हुए एक सकारात्मक सोच को विकसित करने के गुर बताये। दूसरे सत्र के वक्ता पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के सह आचार्य डॉ नरेंद्र सिंह चावड़ा थे। उन्होंने छात्रों को रणनीति प्रबंधन की अवधारणाओं को कॉर्पोरेट केस स्टडी की माध्यम से समझाया।
पेसिफिक बिजनेस स्कूल का उद्देश्य अपने छात्रों के सर्वांगिक विकास को मध्यनजर रखते हुए उन्हें नए उद्यमिता एवं रोजगार के आयामों से अवगत करना है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों के ऑनलाइन मोड से संचालित कोर्स कक्षाओं के प्रारम्भ होने से पहले उन्हें ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से जोड़ा गया। प्रोग्राम का संचालन डा. पल्लवी मेहता ने किया।