पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में ’हाऊ होटलियर आर नेविगेटिंग द कोविड-19 एरा’ पर वेबिनार का आयोजन किया गया। शांतनु ने कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति के अंतर्गत होटल इंडस्ट्री पर जो इसका प्रभाव रहा है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वेबिनार के मुख्य वक्ता शान्तनु प्रोग्रामिंग एशिया के फाउण्डर एण्ड मैनेजिंग डाॅयरेक्टर हैं। होटल इंडस्ट्री और होटलियर पर आने वाले समय मे कोविड-19 के बाद क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी, किस तरह सभी जगह बदलाव होगा, साथ ही जो आंगतुकं होगे उनकी सुरक्षा की दृष्टि से होटल्स में क्या परिवर्तन होगा उसके बारे में जानकारी प्रदान करी। उन्होने कहा कि होटल मैंनेजमेंट कोर्स करने पर भविष्य में रोजगार के आने के अवसर प्राप्त हो सकते है और इस कोर्स का चुनाव बेहतर है।
संस्थान निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि इस वेबनार का मुख्य उद्धेश्य छात्र-छात्रओं के अंतर्गत जो भय नौकरी, प्लेसमेंट को लेकर व्याप्त हो रहा हैै। उनके भय को दूर करवाना तथा साथ ही यह बताया कि होटल मैनेजमेंट कोर्स के भविष्य में रोजगार की पूर्ण संभावनाएँ है और आने वाले छः महिनो में हालात फिर से बेहतर होंगे और होेटल इंडस्ट्रीज फिर से सुचारू रूप से व्यवस्थित होगी।
वेबनार के अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्नों को पूछा गया जिसका मि. शांतनु ने संतष्टिपूर्ण उतर प्रदान किया। वेबनार में संस्थान के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालयों के भी छात्र-छाआएँ और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।