पेसिफिक यूनिवर्सिटी के अभियांत्रिकी, विज्ञान, फ़ार्मेसी और डेयरी संकायों ने वर्ष 2020-21 में प्रवेश लेने वाले नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. केके दवे डीन एकडेमिक, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के द्धारा विद्यार्थियों का अभिवादन कर किया गया। उन्होंने प्रवेश लेने वाले विध्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान न देकर अपने आप को सभी क्षेत्रो में पारंगत बनाए और विश्वविद्यालय द्धारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने आप को एक सक्षम विध्यार्थी के रूप में प्रस्तुत करे। उन्होंने बताया कि सभी विध्यार्थी अपनी मेहनत से जीवन के उच्चतम आयामों को प्राप्त कर सकते हैं।
अभियांत्रिकी संकाय के निदेशक पीयूष जवेरिया ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने अंदर की जिज्ञासा को ख़त्म न होने देने की बात कही। इसके साथ ही विद्यार्थियों को लगातार अपने गोल पर फोकस करते हुए परिणाम प्राप्ति तक अथक और अविरल प्रयास करते रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार पाने के आवश्यक बिंदू भी बताए और साथ ही तकनीक और शिक्षा के समन्वय से ‘सफलता कैसे प्राप्त की जा सकती है‘ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम, लक्ष्य निर्धारण, समय पाबंदी आदि मंत्रों का कोई विकल्प नहीं है। इन्हें अपने जीवन में उतारकर ही विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञान संकाय के निदेशक डॉ. गजेंद्र पुरोहित ने सभी विध्यार्थियो को अपने कौशल के अनुरूप प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने भविष्य को लेकर भी तैयारी करते रहने चाहिए, जिससे आने वाले समय में खुद को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सके। उन्होंने बताया कि अभी करोना काल में टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुतायत में हो रहा है तथा आने वाले समय में इसकी महत्ता आवश्यकता होने वाली है अतः आप अपना अध्ययन टेक्नोलॉजी के साथ करके जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में पेसिफिक यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के निदेशक और फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे। संचालन डॉ जयेश भट्ट और नीलम नागदा द्धारा किया गया और अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।