पीएमसीएच उदयपुर, मुख्यमंत्री कोविड राहतकोष में देगा ग्यारह लाख रूपए
उदयपुर। दुर्भाग्यपूर्ण कोविड संकट के कारण उत्पन्न सभी चुनौतियों और भावनात्मक उथल-पुथल के बीच,उदयपुर के कलाकारों और सामरी लोगों की ओर से दुनिया को सकारात्मक शक्ति से भरने और सभी को साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल,उदयपुर और कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘उड़ान‘ का आयोजन किया जाएगा।इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘उड़ान‘ का मुख्य उद्देश्य कोविड राहतकार्य के लिए पर्याप्त राशि का योगदान करना है।
कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की निदेशक डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीयनृत्य प्रतियोगिता ‘उड़ान‘ के विजेता पुरस्कार एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रायोजक पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल हैं, संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की ओर से मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में ग्यारह लाख रूपए का अंशदान भी दिया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 जून, 2021 से शुरू हो चुकी है, जो 25 जून, 2021 तक रहेगी। आयोजन तीन राउंड में किया जाएगा। अंतिम जूरी दौर 25 जुलाई, 2021 को शास्त्रीय नृत्य उस्तादों के एक विशेषज्ञ वैश्विक पैनल द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शौकिया एवं विशेषज्ञ कलाकारों को अपनी पसंद के नृत्य के माध्यम से सकारात्मकता और धीरज की भावना का प्रदर्शन करने के लिए समान रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। नृत्य प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में जिसमें माइनर वर्ग (उम्र 5 सालसे 11साल, जूनियर वर्ग (उम्र 12 सालसे 20 साल) और सीनियर वर्ग (उम्र 21 साल और उससे अधिक) मे विभाजित किया गया है।
साथ ही डॉ.शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘उड़ान‘ में विजेताओं को प्रथम स्थान पर 21,000 रुपये एवं द्वितीय स्थानपर 11,000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी साथ ही उनके नृत्य गुरुओं को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के सम्मानमें एक विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
प्रतियोगिता की संयोजक श्लोका अग्रवाल जोकि कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स संस्थान में प्रशिक्षु कथक नृत्यांगना है जिन्होंने देश-विदेश के कार्यक्रमो ंमें भागीदारी निभाकर संस्थान और गुरु का नाम रोशन किया है, का कहना हैं कि प्रतियोगिता उद्देश्य इस महामारी के दौरान लोगों में हुई हताशा को मन से दूर कर लोगों के दिलों में खुशी पैदा करना है ताकि हम आगे एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकें।साथ ही यह लोगों को याद दिलाने का भी एक प्रयासहै कि हमें अपने पंखों को खोलकर और अपनी परेशानियों से आगे निकलने की जरूरत है।
पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारत और पाश्चात नृत्य शैलियों के प्रतिभागियों और कलाकारों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन लोगों की मदद करना है जो कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं।
अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘उड़ान‘ से प्राप्त आय और पीएमसीएच की ओर से ग्यारह लाख रूपए का अंशदान मुख्यमत्री कोविड राहत कोष में दिया जाएगा जिससे की कोविड से पीड़ितों को थोड़ी राहत मिल सके।