उदयपुर। वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन की ओर से झीलों की नगरी उदयपुर के अमन अग्रवाल एवं श्लोका अग्रवाल को सर्टिफिकेट आॅफ कमिटमेन्ट से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें वैश्विक महामारी कोविड.19 के दौर में मानवता की सेवा के लिए दिया गया। इस सम्मान उन्हें वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन के भारत में राश्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. प्रवेश भादविया ने दिया। इस दौरान वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड के फाॅउण्डर प्रेसिडेन्ट एवं सीईओ सन्तोष षुक्ला एवं हेड आफ यूरोप स्विजट्जरलैण्ड विल्हेन जेसलर ने अमन अग्रवाल एवं श्लोका अग्रवाल को बघाई प्रेशित की। राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष डाॅण्प्रवेष भादविया ने बताया कि श्लोका अग्रवाल यह सम्मान पाने वाली राजस्थान की सबसे कम उम्र की प्रथम वालिका है।
दरअसल जब पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में था, तब सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए अमन अग्रवाल एवं श्लोका अग्रवाल ने लोगों की मदद के लिए सामने आए। जिन्होंने पीड़ितों की सेवा की साथ ही पूरे कोरोना काल में मरीजों को लगातार स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराई एवं इस महामारी को पीछे धकेलने का कार्य किया। इस अवसर पर पेसिफिक विष्वविधालय के वाइस चाॅसंलर डाॅण्केण्केण्दवेएसन इंन्सीट्यूट के अरूण माण्डोत सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।