कोरोना वैक्सीन के लाभ समझाए, ट्रिक से पढ़ने की दी टिप्स
उदयपुर।मासूम बच्चों के चेहरे पर जब खुषी की मुस्कान होगी तभी ता देष का भविश्य खुषहाल होगा।ग्रामीण क्षेत्रों में कई बच्चे ऐसे हैं जो पढ़कर आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन षिक्षा के लिए आवष्यक सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण वे इस से महरूम रह जाते हैं। सामाजिक और षिक्षा कार्याे के लिए समर्पित नीम फाउण्डेषन ने उदयपुर षहर से दूर उपलावास नालाफला सरकारी विद्यालय में स्टेषनरी वितरण कर बच्चों के चेहरों पर खुषियां बिखेरी। आसान ट्रिक से पढ़ने के सूत्र भी बच्चों को सिखाए गये और कोरोना वैक्सीन को लेकर जरूरी जानकारी साझा की गयी।
नीम फाउण्डेषन की संस्थापक रोषनी बारोट ने बताया कि कोरोना कालखण्ड में विद्यालय बंद होने के कारण सबसे अधिक नुकसान बच्चों का हुआ है वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और ज्यादातर बच्चों के पास आॅनलाईन पढ़ाई करने की सुविधा है।बच्चों की जरूरत और समस्या को ध्यान में रखकर फाउण्डेषन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उपलावास में स्टेषनरी का वितरण किया, जिसमें पुस्तकें, काॅपी, पैन्सिल, स्केल, रबर, गणित के सवाल हल करने की सामग्री व विज्ञान विशय से जुड़ी सामग्री, नवाचार और मन के भावों को रंगों से उकरने के लिए रंग, चार्ट तथा खाद्य सामग्री षामिल है।
फाउण्डेषन की ओर से पूर्व में भी दो बार विद्यार्थियों को आवष्यक सामग्री वितरित की गयी थी । फाउण्डेषन ने बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत की तो यह बात सामने आयी कि कोरोना काल में आॅनलाईन षिक्षा मिल रही है ऐसे में बच्चे वास्तविक षिक्षा से दूर होते जा रहे हैं क्योंकि इसमें दोतरफा संवाद नहीं हो पाता है और दूरदराज के क्षेत्रों में तो आॅनलाइन षिक्षा के लिए सुविधाओं का अभाव है और नेटवर्क भी पूरा नहीं मिल पाता है।नीम फाउण्डेषन हमेषा ही ऐसे आवष्यक मुद्दों पर काम करता है जिस पर दूसरे लोग कार्य नहीं कर पाते हैं। फाण्डेषन के सदस्य डाॅ. गोपाल धाकड़ ने बच्चों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य समस्याओं और इस के उपचार तथा कोरोना वैक्सीन के बारे में ंमहत्वपूर्ण जानकारी दी और टीककारण के लिए विषेश प्रषिक्षण दिया।सदस्य इन्दर धाकड़ ने लोगों से बात करके स्थानीय समस्याओं को जाना और उन्हें समाधान के लिए हर संभव सहायता का आष्वासन दिया।
संस्था प्रधान भंवरलाल पालीवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से नीम का पेड़ छाया देता है और स्वास्थ्यवर्धक है उसी प्रकार नीमफाउण्डेषन भी जनसेवा के कार्य कर रहा है।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिका मालाभाट और सुरता पारगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए फाउण्डेषन का उत्साहवर्धन किया ।