हिन्दुस्तान जिंक की कायड माइंस को प्रतिष्ठित फेडरेषन आॅफ इण्डियन मिनरल इण्डस्ट्रीज (फीमी) द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। भारतीय खनिज उद्योगों के लिए प्रतिष्ठत अवार्ड भारत सरकार के केन्द्रीय खान कोयला एवं पार्लियामेंट अफेयर्स मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा हिन्दुस्तान जिंक को दिल्ली में आयोजित फीमी की 55वीं आमसभा में प्रदान किया।
यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से कायड माइंस के एसबीयू डायरेक्टर केसी मीणा एवं पर्यावरण प्रमुख मानसिंह गहलोत समारोह में ग्रहण किया। फीमी द्वारा वर्ष 2004-05 में स्थापित यह उत्कृष्टता पुरस्कार ’बाला गुलशन टण्डन एक्सीलेंस अवार्ड’ आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के संदर्भ में आवेदक के समग्र प्रदर्शन में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए रूपांकित करता है। पुरस्कार के मूल्यांकन में प्रतिबद्धता, स्व-मूल्यांकन, पारदर्शिता और गवर्नेन्स जैसे क्षेत्रों को भी शामिल किया जाता है। यह पुरस्कार आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण और स्वास्थ्य और सुरक्षा पहलुओं को शामिल करते हुए समग्र खान प्रदर्शन में उत्कृष्टता को सम्मानित करने हेतु प्रदान किया गया है।