उदयपुर, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस स्टडीज काॅलेज में नए सत्र में विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम मंे विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2021-22 में प्रवेश लिया है उनका भारतीय संस्कृति के अनुरूप तिलक लगाकर और मिश्री खिलाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट (जीबीएम), बीबीए, बी. काॅम. और जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों का परिचय किया गया।
इंडक्शन कार्यक्रम में प्रिंसिपल डाॅ. अनुराग मेहता ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दी। किसी भी कार्य को करने से पहले गोल सेटिंग यानि लक्ष्य का निर्धारण आवयश्क है क्योंकि इसके बिना लक्ष्य से भटकने की संभावना बहुत अधिक रहती है। साथ ही डाॅ. मेहता ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अगर बड़ा लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है रोजाना के लक्ष्य निर्धारित करें ताकि उसे उसी दिन पूरा किया जा सके, बड़े लक्ष्य भी अगर हों तो उन्हें समयबद्ध करें और उनका क्रमानुसार मूंल्याकन भी करें।
सहायक प्रोफेसर नीलिमा बजाज एवं करिश्मा डायर ने विद्यार्थियों को विभिन्न मैनेजमेंट गेम्स करवाये जिसमें विद्यार्थियों को बताया गया की वह अपने करियर में अच्छे कम्युनिकेशन स्किल के साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं। टेलेंट राउण्ड में जागृति पाण्डे, अभिषेक जाट और आर्यन ने जीत हासिल की वहीं महकप्रीत, वैदिक अग्रवाल, मयंक वाघरेचा और राहुल मेनारिया ने फाइन्ड बिजनेस पार्टनर में इनाम जीते। कुमकुम जैन एवं मयंक चैधरी ने फोलो इंस्ट्रक्शन और सार्थक त्यागी ने कनवे थोट्स गेम्स में जीत पर इनाम पाये।
गौरतलब है कि पीआईबीएस में बी. काॅम, बीबीए कोर्स के विषय विशेषज्ञों द्वारा एबीएसटी, बिजनेस एडमीनिस्टेªशन और बिजनेस मैनेजमेंट के साथ काॅम्पीटीटीव परीक्षाओं की तैयारी भी करवायी जाती है, जिससे विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही सरकारी नौकरी में जाने के काबिल बन जाता है। बडे़ उद्योगों में इन दिनों बी.काॅम और बीबीए ग्रेजूएट की काफी मांग है बस जरूरत है सही मैनेजमेंट के माध्यम से करियर बनाया जाये।
मीडिया में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान और भविष्य में इस क्षेत्र में नये लोगों की काफी आवश्यकता है। पेसिफिक विष्वविद्यालय में जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में तीन कोर्स चलाये जा रहे है जिसमें बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन और डिप्लोमा जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन है। यह कोर्स पूरी तरह प्रायोगिक है जिस कारण विद्यार्थी कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी में सहजता पूर्वक कार्य कर पाता है।
इंडक्शन में सीएस खगेश जोशी ने विद्यार्थियों का काॅलेज के प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफसरों से परिचय करवाया गया तथा कोर्स और सिलेबस की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रियंका चैधरी ने किया।