उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल की ओर से वल्र्ड स्ट्रोक डे (विष्व लकवा दिवस) पर लकवा के प्रति जागरूक करने के उद्धेष्य से एक क्चिज काॅम्पिटिशन का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के मेडिकल,डेन्टल एवं नर्सिग के विधार्थीयों के साथ साथ नर्सिग स्टाफ ने भाग लिया। इस प्रषनोत्तरी प्रतियोगिता में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.रवि भाटिया नें प्रतिभागियों से स्ट्रोक के प्रति जागरूकता से सम्बन्धित सवाल पूछे साथ। विजेता प्रतिभागियों को पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर अमन अग्रवाल,पीएमयू के वाइस चाॅसलर डाॅ.ए.पी.गुप्ता एवं वरिष्ठ मस्तिष्क एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डाॅ.अतुलाभ वाजपेयी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मस्तिश्क रोग विषेशज्ञ डाॅ.अतुलाभ वाजपेयी ने स्ट्रोक दिवस की प्रासंगिकता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही लकवा के लक्षणों को पहचानने एवं समय पर इलाज के बारे में बताया।
डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि समय से पूर्व लकवा रोग एवं लकवें से होने वाली अपंगता से बचाने के लिए पेसिफिक सेन्टर आॅफ न्यूरों साइन्सेस में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाए विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में दिन रात उपलब्ध है,जिससे की लकवा होने पर समय पर उसका उपचार किया जा सके और व्यक्ति को अपंग होने से बचाया जा सके।