उदयपुर। विद्यार्थियो के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए 10 नबम्वर से शुरू हुए सांस्कृतिक फेस्टिवल ‘स्पंदन 2021‘ में आज अन्ताक्षरी,पोस्टर मेकिंग,मेहॅदी प्रतियोगिता,हास्य प्रतियोगिता,पेन्टिग प्रतियोगिता,बाद बिवाद प्रतियोगिता, क्विज काॅम्पिटिशन एवं टाॅस्क गेम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में मेडिकल, डेन्टल, नर्सिग एवं फिजियोथेरेपी काॅलेज के लगभग 300 से ज्यादा विद्यार्थियो ने भाग लिया।
पीएमसीएच की चेयरमेन प्रीति अग्रवाल ने बताया कि अन्ताक्षरी में 24 टीमें के तीन तीन विधार्थियों ने अपनी आवाज का जादू दिखाया,जिनमें से लोकेन्द्र एण्ड टीम ने प्रथम एवं प्रदीप की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया,तो बही मेहॅदी प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें नीलम नें प्रथम एवं रितिका दूसरे स्थान पर रही। इसी कडी में पोस्टर मेकिंग में 22 विधार्थीओ ने अपनी प्रतिभा को कला के माध्यम से प्रर्दशित किया। जिसमें साक्षी राय प्रथम एवं कार्तिक एवं हितांशी दूसरें स्थान पर रहें। तो बही हास्य प्रतियोगिता में वेदान्त दवे ने प्रथम एवं हिमांशू सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पेन्टिग प्रतियोगिता में 22 छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपनी कल्पनाओं के माध्यम सें अपनी प्रतिभा को कैनवास पर उकेरा गया जिसमें साक्षी राय विजेता रही तो रिछपाल एवं जानवी पटेल दूसरें स्थान पर रहे। इस दौरान विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ. एपी गुप्ता,सर्जरी विभाग के डाॅ. एमएम मंगल, डाॅ. एचपी गुप्ता एवं डाॅ. सालेह मोहम्मद कागजी ने इन सभी प्रतिभागिया का उत्साह वर्धन किया।