उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नोलेज क्विज का आयोजन किया गया। क्विज के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं, बिजनेस, स्टाक मार्केट, रिजनिंग और एनालेटिकल स्किल से संबंधित 50 प्रश्न पूछे गए तथा विद्यार्थियों को 25 मिनट का समय दिया गया। इस हाई स्पीड मोबाईल क्विज से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम एवं बीबीए कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पृथक से कक्षाएं आयोजित की जाती है। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से अमेजॉन के गिफ्ट वाउचर दिए गए। बीकॉम के भावेश गोयल ने प्रथम स्थान तथा बीबीए के गौरांक सोनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वही अब्दुल्लाह खान और आर्यन गुप्ता ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। प्रिंसिपल डॉ अनुराग मेहता ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को एंप्लॉयबिलिटी बढ़ाने के लिए इस प्रकार के क्विज में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें क्विज से संबंधित टिप्स भी दिये। विजेताओं को फिनाले राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा जो जयपुर में आयोजित किया जाएगा तथा उसके विजेता व उपविजेता को क्रमशः 50 हजार एवं 30 हजार रुपये की इनामी राशि गिफ्ट वाउचर के रूप में दी जाएगी।