पेसिफिक विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गयाl मुख्य आतिथि विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के. के. दवे तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर दिलेन्द्र हिरण उपस्थित थे।
गणित दिवस में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम टीम ‘आर्यभट्ट’ से ईशान गाँधी व रीम शाह व द्वितीय ‘रामानुजन’ व ‘शकुंतला देवी’ से संदीप, दक्ष, जैनी व ह्नीकशा रहेl गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेश मेनारिया ने विद्यार्थियों को रामानुजन मैजिक स्क्वायर व गणित की जादुई पहेली से अवगत कराया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर रामेश्वर आमेटा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रामानुजन-हार्डी नम्बर के बारे में बताया। समारोह में रसायन विज्ञान की संकाय सदस्य डॉ. मोनिका जांगिड़ द्वारा राजकीय पीजी कॉलेज, बड़नगर में “ग्रीन केमिस्ट्री” विषय पर व्याख्यान देने हेतु सम्मानित किया गया। पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीजी स्टडीज के अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा जीवन में उन्नति के सूत्र बताए। संचालन आयुषी सोनी व राहुल पालीवाल ने किया। समन्वयक दीपक व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।