उदयपुर। ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आईमा), नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता के पश्चिम क्षेत्र में पेसिफिक का श्रेष्ठ प्रदर्शन। ऑनलाईन मोड में 24-25 जनवरी, 2022 को आयोजित साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गैम्स की पश्चिमी भारत की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय के दलों ने लगातार 10वें वर्ष भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ग्रुप राउण्ड में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि मैनेजमेन्ट क्षेत्र की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पेसिफिक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की दो टीमों ने भाग लिया। इसमें देश के विभिनन क्षेत्रों के ख्यातनाम मैनेजमेंट संस्थानों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। पेसिफिक एम.बी.ए. के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठता बरकरार रखी। इन टीमों का नेतृत्व डा. शिवोह्म सिंह व डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा ने किया। प्रत्येक टीम में एम.बी.ए. के चार-चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। आंचल जैन, सुभी जैन, गर्विल जैन, प्रमोद पुरी गोस्वामी कि टीम ने प्रथम स्थान व मुकुन्द व्यास, तनय नन्दवाना, मिताली मेहता, सलमान खान कि टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता में पाँच चरणों में आयोजित हुई तथा विजेता का चयन सर्वाधिक लाभ अर्जित करने वाली टीम के अनुसार हुआ। विजेता टीमें आगामी 22-23 फरवरी को आयोजित होने वाली सेमी फाइनल व फाइनल में भाग लेगी।
पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन के समन्वयक डा. शिवोह्म सिंह ने बिजनेस साइम्युलेशन के बारे में जानकारी दी कि पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन अपनी तरह का देश में अनूठा केन्द्र है, जो छात्रों को परिकल्पित वातावरण में व्यापार सम्बन्धी निर्णय लेने में मदद करता है। प्रबन्ध साइम्युलेशन में प्रत्येक प्रबन्धकीय टीम एक परिकल्पित उपक्रम का प्रतिनिधित्व करती है। उन्हें एक परिकल्पित वातावरण में विभिन्न कार्यक्षेत्रों के विभिन्न प्रकार के निर्णय लेने होते हैं। उत्पादन, विपणन, वित्त, एवं मूल्य रीति-नीति सम्बन्धी लिए जाने वाले निर्णय ऑल इण्डिया मैनजमेन्ट एशोसियन के ‘चाणक्य’ नामक विशेष साफ्टवेयर में दर्ज किये जाते है। इसके फलस्वरूप कम्प्युटर सृजित अनेक विकल्प प्रतिभागी टीम के सम्मुख उपस्थित होते है। इन विकल्पों के सम्बन्ध में प्रत्येक टीम को एक वास्तविक उपक्रम की प्रबन्धकीय टीम की तरह एक श्रृंखलाबद्ध क्रम में अनेक निर्णय लेने होते है। इन सभी निर्णयों के आधार पर उस परिकल्पित व्यावसायिक उपक्रम के अन्तिम परिणाम कम्प्युटर साफ्टवेयर द्वारा प्रस्तुत किए जाते है। इन परिणामों के आधार पर विजेता और उपविजेता टीमों का निर्णय लिया जाता हैैं।