उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी में चल रहा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया। डॉ. मुकेश श्रीमाली, प्रो. के. के. दवे (प्रेसिडेंट पेसिफिक युनिवर्सिटी), डॉ. खेलशंकर व्यास ( निदेशक पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन एवं टिचर एज्यूकेशन), निर्मल जैन, (सेफ्टी मेनेजर उदयपुर सीमेन्ट वर्क्स लिमिटेड़), यगाना खान (असिस्टेन्ट सेफ्टी मेनेजर), आशीष कुमार रावल (असिस्टेन्ट सेफ्टी मेनेजर उदयपुर सीमेन्ट वर्कस लिमिटेड़), रोबिन ( ऑफिसर एलएंडटी) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
निर्मल जैन ने छात्रो को हेल्थ, सेफ्टी, ईन्वायरमेन्ट व इन्डस्ट्रीयल फायर हेजार्ड के बारे में बताया। प्रो. के. के. दवे (प्रेसिडेंट पेसिफिक युनिवर्सिटी),ने छात्रो को जीवन में अध्ययन का महत्व बताया व फायर एण्ड सेफ्टी के लिए नई तकनीको का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. खेलशंकर व्यास जी ने इस कोर्स की आज के युग में महत्वता को बताया। सुश्री यगाना खान ने बिहेवियर बेस्ड सेफ्टी के बारे में बताया। इस सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रणय जानी ने इमरजेन्सी फॉयर फाईटिंग ड्रिल मिस्ट तकनीक द्वारा छात्रों को करवाया। उसके पश्चात छात्रो के लिए क्विज एवं स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता रखी गई। छात्रों के लिए नगर निगम फायर स्टेशन, उदयपुर सीमेंन्ट वर्कस लिमिटेड़ में औद्योगिकी भ्रमण करवाया गया। साथ ही सेफ्टी कल्चर विषय पर आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालयों की अनेक टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर पूनम कंवर व ऋषिका सोडानी की टीम रही। द्वितीय स्थान पर भरत शर्मा व आदित्य बोरकर की टीम रही। तथा तृतीय स्थान पर मालाबीका व नरेन्द्र की टीम रही। अतिथियो द्वारा सप्ताह भर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरित किए। डॉ़. मुकेश श्रीमाली ने वोट ऑफ थेंक्स दिया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री अमोस मार्क द्वारा किया गया।