उदयपुर। सुखाडि़या विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक शिक्षा-इक्कीसवीं सदी की चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आरसीए सभागार में 21 अप्रेल से शुरू होगा। इसमें देश भर से विश्वविद्यालयों, शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्राध्यायपक भाग लेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगोष्ठी् के निदेशक डॉ. कैलाश सोडानी ने बताया कि संगोष्ठी में भारत में शिक्षा के वर्तमान नीतिगत निर्णय एवं शिक्षक शिक्षा के समक्ष चुनौतियां, विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र में विकास, अधिगम सिद्धांत व बाल मनोविज्ञान के कारण शिक्षक शिक्षा के समक्ष चुनौतियां, वैश्वी्करण, उदारीकरण, व निजीकरण से शिक्षक शिक्षा के लिए चुनौतियां विषय पर विचार किया जाएगा।
संगोष्ठी सचिव डॉ. प्रभा वाजपेयी ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दयाराम परमार होंगे। विशिष्टि अतिथि वर्धमान महावीर कोटा खुला विवि के कुलपति प्रो. नरेश दाधीच होंगे। अध्यक्षता सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि आईसीएसएसआर के सचिव प्रो. रमेश दाधीच तथा अजमेर शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. सुभाष गर्ग होंगे। अध्यकक्षता राजस्था न विद्यापीठ की कुलपति डॉ. दिव्यप्रभा नागर करेंगी।