अंतिम तीन मैच से साफ होगी तस्वीर
उदयपुर। पेसिफिक प्रीमियर लीग के चौथे सीजन मंे प्ले ऑफ के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर है, अभी लीग स्तर के तीन मैच होने बाकी हैं जिनमें से दो टीमें प्ले ऑफ में प्रवेष करेंगी। अंकतालिका के अनुसार पेसिफिक ऑर्गेनिक और ट्रूली इण्डिया ने पहले ही प्ले ऑफ में अपनी जगह तय कर ली है। पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स करनपुर में हुए पीपीएल के नौवेंदिन के क्रिकेट मुकाबलों में ट्रावर्स ने गोल्ड स्पोर्ट्स को 3 विकेट से, ट्रूली इण्डिया ने यूएसए ग्लोबल को 72 रन से तथा सोजतिया मार्वलस ने महेन्द्रा को 7 विकेट से हराया । मुख्य अतिथि वण्डर सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ सिंघवी और अपेक्षा सिंघवी ने श्रेष्ठ प्रदर्षन के लिएचिराग शर्मा, अब्दुल वाहिद और सौरभ चौहान को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया।
पीपीएल संस्थापक अमन अग्रवाल ने बताया कि गोल्ड स्पोर्ट्स ने पहले मैच बल्लेबाजी करते हुए निखिल कुमार शर्मा के 46 बॉल 42 रन, मोहित जैन के 24 बॉल 30 रन की बदौलत 121 रन बनाए, आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रावर्स की टीम ने हेमन्त जोषी के 31 बॉल के 33 रन तथा समर्पित जोषी के 19 बॉल 25 रन की मदद से 7 विकेट मैच जीत लिया। गोल्ड स्पोर्ट्स की ओर से रोहित और यषवर्धन ने दो-दो विकेट तथा ट्रावर्स के चिराग शर्मा ने 28 रन देकर 3 विकेट लिये।
सह-संस्थापक मनोज चौधरी ने बताया कि दिन का दूसरे मैच ट्रूली इण्डिया और यूएसए ग्लोबल के आखिरी मैच में रूप में हुआ। ट्रूली इण्डिया ने पहले बैटिंग करते हुए शाबाज खान के 26 बॉल 45 रन, अनूप के 28 बॉल 45 रन और चन्द्रपाल सिंह के 18 बॉल 42 रन की मदद से दिन का सबसे बड़ा स्कोर 197 रन बनाए, करीब दस की रन रेट से लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए ग्लोबल शैलेन्द्र सिंह के 24 बॉल में 23 रन और नक्षत्र के 27 बॉल 35 रन की पारियों के बावजूद 8 विकेट पर 125 रन ही बना पायी। ट्रूली इण्डिया की ओर से अब्दुल वाहिद ने 18 रन देकर 4 विकेट तथा यूएसए ग्लोबल की ओर से अंषुमन सिंह हाड़ा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए।
कमिश्नर डॉ. प्रकाष जैन ने बताया कि दिन का अंतिम मुकाबला सोजतिया मार्वलस और महेन्द्रा के बीच हुआ। तीसरा मैच में गेंदबाजों ने कहर ढाया, महेन्द्रा ने तन्मय तिवारी के 34 बॉल में 65 रन की बदौलत सोजतिया मार्वलस को 143 का लक्ष्य दिया। महिजीत के 59 बॉल 70 रन तथा सौरभ चौहान के 47 बॉल 62 की मदद से जरूरी लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया । महेन्द्रा के प्रवर भारद्वाज ने 7 रन पर 2 विकेट तथा सोजतिया मार्वलस के सौरभ चौहान ने 23 रन पर 3 और हर्षित व करन ने दो-दो विकेट लिये।