पेसिफिक यूनिवर्सिटी तथा पेशेवर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी संस्था अपग्रेड कैम्पस के बीच मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग किया गया। इसके अंतर्गत एमबीए डिजिटल मार्केटिंग तथा बीबीए डिजिटल मार्केटिंग करने वाले विद्यार्थियों को अपग्रेड द्वारा डिजिटल मार्केटिंग की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि इंडस्ट्री की आवश्यकता अनुसार इन विद्यार्थियों में वांछित कौशल विकसित होंगे तथा उन्हें उच्च स्तरीय पैकेज पर राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जॉब मिल सकेगी।
इसके साथ ही पेसिफिक से बी.टेक ए.आई.एम.एल कर रहे विद्यार्थियों को अपग्रेड द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सिखाया जाएगा जिससे विद्यार्थियों की एम्पलाएबिलिटी में बढ़ोतरी होगी। दोनों ही इंजीनियरिंग में उभरते हुए क्षेत्र हैं जिनकी डिमांड आज तेजी से बढ़ रही है इसे देखते हुए यह एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
पेसिफिक प्रेसिडेंट प्रोफेसर के.के. दवे ने बताया कि इससे अब विद्यार्थियों को महानगरों में उपलब्ध कोर्सेज की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा उन्हें यह सुविधा उदयपुर में ही मिल सकेगी। अपग्रेड द्वारा पेसिफिक के में इन कार्यक्रमों का संचालन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से किया जाएगा। सफलतापूर्वक कोर्स होने के उपरांत विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट करवाने के लिए अपग्रेड द्वारा पांच जॉब ऑफर तक प्रत्येक विद्यार्थी को उपलब्ध करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पेसिफिक विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से आकर्षक पैकेज पर विविध कंपनियों में जॉब उपलब्ध करवा रहा है।
डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने बताया कि एमओयू के तहत बहुराष्ट्रीय कंपनियों व इंडस्ट्री विशेषज्ञों द्वारा पेसिफिक के विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी के निदेशक डॉ. तनवीर काजी तथा पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज के प्रिंसिपल डॉ. अनुराग मेहता उपस्थित थे।