पेसिफिक विश्वविद्यालय का विश्व की अग्रणीय कम्पनी जी.एच.एच. जर्मनी के साथ साझा सहयोग –
पेसिफिक विश्वविद्यालय व जी.एच.एच. जर्मनी के बीच कॉन्ट्रेक्ट आज 10.06.2022 को साइन हुआ जिसके अन्तर्गत डिप्लोमा व इन्जीनियरिंग के विद्यार्थियों की कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कम्पनी में ट्रेनिंग दी जायेगी।
जी.एच.एच. कम्पनी 130 वर्ष पुरानी कम्पनी है एवं विश्व की माइनिंग के लिए लोडरए डम्प ट्रकए स्केलरसए डम्पर आदि वाहन अत्याधुनिक सुरक्षा व तकनीकी के साथ बनाने के लिए मशहूर है। यह श्मीट क्रेन्ज ग्रुप से जुडी हुई है जिनकी 25 देशों में उपस्थिति है। भारत में इस कम्पनी का एक मात्र पेसिफिक यूनिवर्सिटी के साथ यह करार हुआ है। इन्जीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए संभाग में यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी जिसमें कि कम्पनी में ट्रेनिंग प्राप्त कर विश्व की किसी भी ख्यातनाम कम्पनी में रोजगार प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थियों को यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इण्डो जर्मन चेम्बर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जो कि विश्व में हर जगह मान्य है। पेसिफिक यूनिवर्सिटी व जी.एच.एच. दोनों मिलकर विद्यार्थियों को श्रेष्ठ रोजगार दिलाने में मदद करने हेतु यह एमओयू साइन किया है। एडवान्स ट्रेनिंग टेक्नोलोजी ;एटीटीद्ध जो कि जी.एच.एच. ग्रुप की सहायक कम्पनी है व यह हिन्दुस्तान जिंक की मोचिया माइन्स व जावर माइन्स में स्थित है वहाँ पर जाकर विद्यार्थी प्रशिक्षण ले सकेंगे। यह पाठ्यक्रम 3 लेवल में होगा जिसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के केम्पस में व कम्पनी में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कॉन्ट्रेक्ट में जीएचएच. जर्मनी की तरफ से कार्सटन, जीएचएच. इण्डिया के मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश्वर सिंह व पेसिफिक यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केके. दवे ने साइन किये।
इस अवसर पर पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने इसे पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए एक रोजगार उन्नमुखी कोर्स बताया जिसमें की जर्मन कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक से रूबरू होकर सीखने को मिलेगा। जी.एच.एच. कम्पनी के व्यवसाय विकास प्रबन्धक फ्रलोरिन ने बताया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जहां पर जीएचएच कम्पनी द्वारा करीब 15 करोड़ का निवेश ट्रेनिंग के लिए किया जायेगा और विद्यार्थी इसका फायदा ले सकेंगें, एवं जीएचएच कम्पनी के तकनीशियन समर्थक मार्कस ने कहा कि स्किल डवलपमेंट व रोजगार के लिए बहुत कारगर है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. के. दवे ने इस कॉन्ट्रेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रो. हेमन्त कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. तनवीर अहमद काजी, नीरज श्रीमाली व विश्वविद्यालय के सभी डीन व डायरेक्टर उपस्थित थे।