संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश
उदयपुर। उदयपुर में नेटबंदी सोमवार दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी। ये आदेश संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रविवार शाम जारी किए। उधर राजसमंद के भीम और देवगढ़ में अगले 24 घंटे तक नेटबंदी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि लोकशांति बनाए रखने को लेकर उदयपुर में 28 जून शाम से नेट बंद है।
रविवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी। बाजार आम दिनों की तरह खुले। लोगों ने अपनी खरीदारी की। रविवार के बावजूद दुकानें खुलीं।
इससे पूर्व रविवार को पीटीईटी की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी। दो वर्षीय बीएड में 89.15 और 4 वर्षीय बीएबीएड में 84.98 प्रतिशत उपस्थिति रही। दोनों परीक्षाओं में कुल 16 हजार 339 परीक्षार्थी बैठे।