प्लेबेक सिंगर कीर्ति सागथिया ने झुमाया
उदयपुर। न्यू हेवंस एन्टरटेनमेंट के तत्वावधान में युवाओं को व्यसन मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम ’ब्रेक फ्री’ का शुभारंभ शुक्रवार को सुखाडिया विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ।
न्यू हेवंस एन्टरटेन्टमेंट के निदेशक स्टीफन बेंजामिन व प्रवक्ता सुमित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया यूनाइटेड क्रिश्चियन के अध्यक्ष अनिल मसीह एवं सुविवि के वाइस चांसलर आई. वी. त्रिवेदी ने किया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्लेबेक सिंगर कीर्ति सागथिया ने तेरा रंग ऐसा चढ गया, कोई ओर रंग ना चढ सके, सच्चा है देश मेरा, सच्चा है प्यार मेरा, सत्यमेव जयते से प्रस्तुति दी। कीर्ति ने जब यीशु तेरा नाम सबसे ऊंचा गीत की प्रस्तुति दी तो सारे पांडाल ने खडे होकर सागथिया का साथ दिया।
मुख्य आकर्षण विख्यात चिंतक निकी राय बोर्डे का संबोधन रहा। उन्होंने व्यसन की बुरी लत छोड प्रभु परमेश्वर की आराधना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज हमारे जीवन में भटकाव बहुत है। हम बुरे कामों में पड़े हैं। व्यसन की लत से हम अपनी जिंदगी को बिगाड रहे हैं। जीवन में हमें एक निश्चित लक्ष्य लेकर चलना चाहिए ताकि भटकाव की स्थिति पैदा न हो। प्रभु यीशु की आराधना करते हुए हमें यह संकल्प करना चाहिए कि हम जीवन में कभी भी बुरी आदतों को नहीं अपनाएँगे। प्रभु यीशु ने जीवन भर इन सबका विरोध किया है। हमें उनका अनुसरण कर जीवन को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना होगा तभी हमारा जन्म सार्थक होगा।
54 देशों की यात्रा कर चुके निकी ने कहा कि वे अपनी जिंदगी लोगों को समर्पित कर चुके हैं। वे लोगों के ’लाइफ कोच’ बनकर जीते हैं और भटके लोगों को एक निश्चित उद्देश्य लेकर जीवन में जीने की प्रेरणा देते हैं। इसके पश्चात प्रस्तुति देने आए डी.जे. लॉयड ने रॉक म्युजिक पर डांस के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सुविवि के महासचिव पर्वतसिंह राणा, गजेन्द्र राणा, पॉल वर्गिस, फिलिप रूबेन, जिनू सेम्युअल उपस्थित थे।
शनिवार को ’ब्रेक फ्री’ में ए. आर. रहमान के साथ संगीत देने वाले प्रसिद्द बांसुरी वादक नवीन कुमार प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा एक अंतरराष्ट्रीय स्टार को भी इसमें आमंत्रित किया गया है जो लेकसिटीवासियों के लिए सरप्राइज होगा।