उदयपुर। नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी ने कहा कि जैन समाज का प्रमुख संगठन “जीतो“ अंधेरे को उजाले में बदलने का काम करेगा,इससे समाज का समग्र विकास होगा।
वे आज जैन इंटरनेशनल ट्रेड ओर्गेनाईजेशन “जीतो“ उदयपुर चेप्टर की लेडिज वीमन यूथ विंग के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ जीतो उदयपुर चेप्टर के चेयरमैन विनोद फांदोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अनेक बार व्यक्ति अपने भीतर क्वालिटी होने के बावजूद इसलिये पिछड़ा रह जाता है क्योंकि उसका आत्मसम्मान,स्वाभिमान उसे उसकी कमजोरी किसी ओर को बतानें के लिये रोकता है। इससे उसकी प्रतिभा का दम घुट जाता है। जीतो के माध्यम से व्यक्ति के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए उसे सहयोग करना ही हमारा प्रथम उद्देश्य है ताकि व्यक्ति अपने मनचाहे क्षेत्र में खुलकर काम कर अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
मुख्य सचिव धर्मेश नवलखा ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल के लिये अनेक कार्याे के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिससे हर व्यक्ति अपनी प्रतिभा का सद्उपयोग कर समाज के लिये उन्मुक्त हो कर कार्य कर सकें।
नवनियुक्त जीतो लेडिज विंग की चेयरमैन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया व उनकी कार्यकारिणी को मानिक नाहर व यूथ विंग चेयरमैन दिव्यद दोषी और उनकी कार्यकारिणी को पारस सिंघवी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जीतो एपेक्स डायरेक्टर राजकुमार फत्तावत, राजकुमार बापना,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सुराणा,किशोर चौकसी,प्रदेश जीतो चीफ सेक्रेटी महावीर चपलोत, प्रदेश महिला विंग चेयरमैन सोनाली मारू सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया व महेन्द्र तलेसरा ने किया। अंत आभार धर्मेश नवलखा ने ज्ञापित किया।