उदयपुर। स्वामी अग्निवेश के नेतृत्व में बंधुआ मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रशासन के सहयोग से उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मावली के नांदवेल में बाल विवाह, गांव मोड़ी और सराड़ा के जावद गांव में मृत्युभोज रुकवाए गए।
मोर्चा के निर्मल गोराना ने बताया कि नांदवेल के नाहरा मगरा गांव में रामलाल लोहार की दो नाबालिग पुत्रियों का बाल विवाह रोकने के लिए सभी अधिकारियों को पत्र भेजा गया। इस पर प्रशासन ने संवेदनशीलता से बाल अधिकारों तथा बाल विवाह अधिनियम की रक्षा व पालना के उद्देश्य् से दोनों नाबालिग पुत्रियों का बाल विवाह रोकने के लिए रामलाल लोहार को पाबंद किया तथा 24 अप्रेल को संबंधित थाने की मौके (विवाह स्थल) पर चौकीदारी व जांच का आश्वा सन दिया।
इसी क्रम में मोड़ी गांव में भागुड़ी बाई लोहार के मृत्यु उपरान्त होने वाले मृत्युभोज तथा सराड़ा के जावद गांव में नाथी बाई की मृत्यु के उपरान्त आयोजित होने वाले मृत्युभोज को रुकवाया गया।