हादसे की मृतका धन्नी बाई की दुल्हन बेटी की आर्थिक सहायता
अपने स्तर पर परिजनों को दी 2 लाख 51 हजार रुपए की सहायता राशि
उदयपुर। अपने जमीनी जुड़ाव से हमेशा चर्चा में रहने उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का एक और संवेदनशीलता का उदाहरण सामने आया है। मीणा ने सोमवार को शहर के कोर्ट चौराहे पर रोडवेज बस की चपेट में आने से मृतक महिला धन्नी बाई की दुल्हन बेटी हेमलता के लिए अपने स्तर 2 लाख 51 हजार की राशि जुटा कर परिजनों को सुपुर्द की हे। पीड़ित परिवार की और से रिश्तेदार शंकर लाल डांगी ने राशि का चेक लिया।
गौरतलब हे की भुवाणा की रहने वाली धन्नी बाई पत्नी लोगर लाल डांगी की सोमवार को कोर्ट चौराहे पर रोडवेज बस के चालक की लापरवाही से मृत्यु हो गई थी। इस सबंध में बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला, जिसे जिला कलेक्टर ने उचित सहायता का आश्वासन दिया। बडगांव उपप्रधान राठौड़ व सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर द्वारा दिए सहयोग के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर समाजसेवी गजेंद्र भंडारी, बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, लखावली सरपंच मोहन पटेल, भुवाणा सरपंच मोहन लाल डांगी, पूर्व उपसरपंच रमेश डांगी, हरीश सेन मौजूद रहे।