उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में इस बार स्काउट गाइड द्वारा तैयार किया गया विशेष आकर्षक तोरण द्वार आगंतुकों के लिए सम्मोहन का केंद्र रहेगा।
यह तोरण द्वार 18वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी राष्ट्रीय स्तर पर विजेता है और इसे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह में दर्शकों के अवलोकन के लिए स्थापित किया गया है। तोरण द्वार को स्काउट सीओ सुरेन्द्र पाण्डे व गाइड सीओ विजयलक्ष्मी रोहिल्ला के नेतृत्व में महाराणा भूपाल स्टेडियम के गुरु गोविन्द छोर स्थित प्रवेश द्वार पर लगाया गया है।
इस तोरण द्वार को सुरेंद्र पांडे और विजयलक्ष्मी रोहिल्ला के निर्देशन में किशन लाल सालवी, राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चौबीसा, थावरचंद कटारा, मन्ना लाल गमार,सुरेश प्रजापत, दशरथ चौहान, मदन लाल चौबीसा, सुरेश कुमार सेवदा, श्याम लाल पुरोहित, विशाल गमेती, गोपाल गमेती, वैशाली, जानवी, वीरेन्द्र, मनीषा दीक्षित और आसमा परवीन ने तैयार किया है।
मंत्री खाचरियावास फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह गांधी ग्राउण्ड में मनाया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्य समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक 9.05 बजे मुख्य अतिथि के हाथों ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण के साथ शुरू होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट की सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों समाजसेवा, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न उपलब्धियों के लिये विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए जायेंगे। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा।