उदयपुर। विश्व पृथ्वी दिवस पर वन विभाग की ओर से पृथ्वी के संरक्षण, पौधरोपण, प्राकृतिक संसाधनों के अति दोहन नहीं करने के संदेश के साथ रैली निकाली गई। उधर आलोक संस्था न में दो दिवसीय पृथ्वी उत्सव का समापन पोस्टर प्रतियोगिता की प्रदर्शनी, मॉडल का प्रदर्शन एवं पृथ्वी बचाओ संकल्प के साथ मोमबत्तियाँ जलाकर तथा संकल्प लेकर हुआ।
सुबह रैली को सांसद रघुवीरसिंह मीणा, जिला कलक्टकर व जिला पर्यावरण समिति अध्यथक्ष हेमंत गेरा ने मोहता पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चेतक सर्किल, कोर्ट चौराया, देहलीगेट, हाथीपोल होते हुए वन भवन पर समाप्त हुई।
रैली में लार्सन एंव ट्रबो इन्फ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारी, वनकर्मी, वन अधिकारी, रेजीडेन्सी विद्यालय तथा महर्षि दाधीच उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्रकूट नगर के छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर पर्यावरण चेतना तथा पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया। रैली में वन संरक्षक के. सी. मीणा, उप वन संरक्षक इन्द्रपालसिंह मथारू एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
उधर आलोक संस्थान में मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि आपस में असहिष्णु्ता से पृथ्वी पर समस्याएं निरन्तर बढ़ रही है। यह समस्या व्यक्ति-व्यक्ति के बीच बढ़ रही है, उसी से निरन्तर प्राकृतिक असंतुलन भी स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको संकल्प लेकर पानी बचाना होगा, बिजली बचानी होगी, पेड़ों को लगाना होगा, गंदगी को फैलने से बचाना होगा, पॉलीथीन के इस्तेमाल को कम करना होगा इन सब बातों का संकल्प छात्रों से करवाया। पोस्टर प्रतियोगिता हुई। मॉडल का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने मोमबत्तीष जलाकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प किया।
आलोक संस्थान के टेक्नीकल निदेशक निश्चेय कुमावत, आलोक सी.सै. स्कूल हिरण मगरी के उप प्राचार्य शशांक टांक, रेणु कला व्यास, इन्टरेक्ट क्लब के प्रभारी जयपालसिंह रावत, राजेश भारती सहित सभी सदस्य, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।