कपड़ों व डिजाईनों में रहे नवाचारों को जाना
उदयपुर। क्यू मैक्स वलर््ड की ओर से आज लाभगढ़ पैलेस में उदयपुर की उड़ान के तहत संभाग के सभी व्यापारियों के लिये एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें कपड़ों, डिजाइनो और यूनिफार्म की दुनिया में किए जा रहे नवाचार और नए प्रयोगों के बारंे में सभी व्यापारियों को अवगत कराया गया। कॉन्फ्रेंस में उदयपुर संभाग के करीब 65 से अधिक व्यापारी शामिल हुए।
क्यू मेक्स के निदेशक अंकित टीबरेवाल ने क्यू मेक्स वल्र्ड के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि क्यू मेक्स कंपनी स्कूल यूनिफार्म के साथ ही कॉरपोरेट्स के लिए भी विख्यात है। क्यू मैक्स का कपड़ा अपनी क्वालिटी के बारंे में जाना जाता है। यही कारण है कि हिंदुस्तान के कोने कोने में इसे पसंद किया जाता है और स्कूलों के साथ ही कॉरपोरेट जगत में भी यह काफी लोकप्रिय है।
मोतीचंद नारायणदास उदयपुर के प्रोपायटर मनीष पारीक ने इस कांफ्रेंस का उद्देश्य यही है कि पूरे रेंज के व्यापारियों को एक छत के नीचे ला कर उन्हें नवाचारों से अवगत कराना और मार्केट में डिमांड के आधार पर अपने सुझाव देना था।
मुकेश पारीक ने बताया कि क्यू मैक्स लगातार 30 सालों से इस क्षेत्र में है और हिंदुस्तान के हर कोने में अपनी क्वालिटी के माध्यम से अग्रणी है। उनका ज्यादा ध्यान क्वालिटी पर ही होता है। क्यूमेक्स अब कॉटन पर भी काम कर रहा है। हर ऋतु और रंगों के आधार पर अच्छे स्टाइलिश एवं ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध करवाये जा रहे है। उदयपुर में क्यू मैक्स का तेजी से विस्तार हो रहा है। क्यू मैक्स के पास वर्तमान में साढ़े नौ हजार से ज्यादा डिजाइन उपलब्ध है।
मेघना एवं अनमोल पारीक ने बताया कि आज देखते ही देखते यह हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनियों में अग्रणी बन गयी। पिछले कुछ वर्षो में कई उतार-चढ़ाव आएं लेकिन उनसे वन नेशन ने काफी कुछ सीखा और उसी के आधार पर सुधार करते हुए मार्केट में एक मुकाम हासिल करने में सफल रहें।
कान्ॅफ्रेन्स में सभी व्यापारियों ने क्यू मैक्स वलर््ड{फ ड।ग् ॅव्त्स्क्} की ओर से किए जा रहे नवाचारों और लगातार बनाई जा रही डिजाइनों के बारंे में जानकारी ली और उन पर सभी ने अपने अपने सुझाव भी दिए। इसके साथ ही वन नेशन की ओर से भी व्यापारियों के लिये खूबसूरत प्रेजेंटेशन दिया। प्रारम्भ्ज्ञ में कंपनी के मुकेश पारीख, अंकित टिबरेवाल, मेघना, अनमोल पारीक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।