बच्चों के धूम धड़ाके के साथ एकत्र-3.0 सम्पन्न
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. के घटक एफएमएस कालेज में छात्र-छत्राओं द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय एकत्र-3.0 कार्यक्रम तीसरे दिन आज युवक-युवतियों द्वारा आज दी गई गीत, नृत्य, बालीवुड मेनिया, मिस्टर एण्ड मिस कार्यक्रमों के साथ ही सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गजेन्द्र मेनारिया, विशिष्ठ अतिथि सुविवि के रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी, कालेज डारेक्टर मींरा माथुर,कोर्स निदेशक हनुमान प्रसाद, स्तृत्व फाउण्डेशन के हेड समी शेख थे।
तरंग के क्लब हेड हितार्थ गोठवाल ने बताया कि तीसरे दिन आज मिस्टर एण्ड मिस एकत्र, नृत्य, गीत, बालीवुड मेनिया आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। मिस्टर व मिस एकत्र प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़़चढ़ कर भाग ले कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच करण अरोड़ा मिस्टर एकत्र एवं धू्रवी जैन मिस एकत्र चुनी गयी। अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने गीत एवं नृत्य कार्यक्रमों में सदाबबहार गीतों एवं उन्हीं पर डांस की प्रस्तुति दी तो हाॅल तालियांे की गड़़गड़ाहट से गूंज उठा। हर कार्यक्रम में युवक-युवतियों के धूम धड़ाके ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया।
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक हनुमान प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जन्म होता है वरन् वे अपनी प्रतिभाओं को भी निखार पाते है। समारोह को निदेशक मींरा माथुर,समी शेख,गजेन्द्र मेनारिया ने भी संबोधित किया। अंत में हितार्थ गोठवाल ने सभी विद्यार्थियों सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। समारोह में इवेन्ट के टाइटल स्पोन्सर डोर श्योर फिटनेस एवं एसोसिएट स्पोन्सर वोल्टास मार्केटिंग के साथ सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।