उदयपुर। पर्यावरण क्लब की ओर से जागरूकता सेमिनार हुआ जिसकी थीम पीरियड्स केन बी ग्रीन था। सेमिनार सेन्ट एन्थॉनी उमा विद्यालय में करवाया गया।
पीरियड्स कैन बी ग्रीन विषय द्वारा बालिकाओं में पीरियड्स को लेकर जागरूकता, मेन्स्ट्रुअल कप, किस तरह इस कप का प्रयोग करना चाहिए और पीरियड्स एक सामान्य प्रक्रिया है इन सब चीजों के बारे में जागरूकता फैलाई गई। इस कार्यक्रम को आयोजित करताने में सेन्जी वॉश कम्पनी प्रायोजक रही। सेमिनार में बताया गया कि किस तरह सैनेटरी नेपकीन हमारे पर्यावरण और शरीर दोनों के लिए नुकसानदायक है इसकी जगह हमें मेन्स्ट्रुअल कप का प्रयोग कर सकते हैं। इन सभी विषयों के बारे में जानकारी दी गई। पीरियड्स कैन बी ग्रीन सेमिनार में लगभग 250 लड़कियों ने भाग लिया। इस सेमिनार को सफल बनाने मे आकाश , एकता , जलक, प्रियांशी, मुस्कान, खुशी, अनिरुद्ध, सजल, राजवीर, प्रियंका, दिपिका, प्रीति, अदम्या, तनिष्क, खुशाल सभी का विशेष योगदान रहा।