उदयपुर। पैसिफिक यूनिवरसिटी एवं ओजांक आईएएस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को द विजन स्कूल में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। स्कूली बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन माक ड्रिल के माध्यम से किया गया।
विद्यार्थियों को सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड से बुझा कर दिखाया। इसके बाद सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगा आग बुझाकर दिखाया। इस मॉक ड्रिल में बच्चों एवं षिक्षकों को आग लगने की स्थिति में बचाव एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। विद्यालय में अग्निषमन उपकरणों के सही तरीके से उपयोग का प्रषिक्षण दिया। उन्हें अपनी जान और विद्यालय की संपत्ति की अग्नि से सुरक्षा कैसे की जाए इसकी जानकारी होना अति आवष्यक है। इस आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवष्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आमलोग एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। इससे बच्चे और अभिभावक जागरूक होंगे। भविष्य में ऐसी स्थिति में बताए गए उपायों को प्रयोग में लाएंगे। इस अवसर पर द विजन ऐकेडमी की प्रिंसिपील डॉ. प्रतिमा सामर, ओजांक आईएएस एकेडमी की केन्द्र संचालक कुसुम चंद्रायन, पैसिफिक युनिवरसिटी के वाइस चांसलर कृष्णकांत दवे, पैसिफिक युनिवरसिटी के ओमास मार्क सहित कई षिक्षक एवं विद्यार्थी समेत अन्य उपस्थित थे।