भारत स्काउट व गाइड का राज्य पुरस्कार समारोह
उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संस्था के जगतपुरा स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को धन्यवाद बेज से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने हाल ही में पाली के रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को धन्यवाद बैज से सम्मानित किया गया और अतिथियों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। समारोह में शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला ने मेडल पहनाया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश मिश्रा सहित राज्य सरकार के अधिकारीगण, स्काउट-गाइड संस्था के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
कलक्टर का योगदान सराहनीय
उदयपुर जिला कलक्टर मीणा ने जिले से इस जंबूरी में सर्वाधिक स्काउट्स गाइड्स की सहभागिता, जंबूरी में कमजोर आय वर्ग के स्काउट्स गाइड्स यूनिटों को आर्थिक सहायता, उदयपुर से जंबूरी एवं वापसी के लिऐ निशुल्क परिवहन व्यवस्था, जंबूरी आयोजन व्यवस्थाओं में आतिथ्य सत्कार हेतु माकूल व्यवस्थाओं आदि में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।