जीवन के विभिन्न विषयों पर आधारित कविताएँ शामिल
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के पीजी डॉ. श्रेय सोनी द्वारा लिखित काव्य संग्रह ‘तरंग‘ का आज गुजरात के मशहूर कवयित्री डॉ.राखी कटियार, उदयपुर की डॉ. शकुंतला सरूपरिया, पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डॉ. के.आर शर्मा, डॉ. जगदीश विश्नोई, डॉ. नीलेश पतीरा, कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन, दिव्येश कुमार सोनी, नेहल सोनी एवं समस्त परिवारजन सहित अन्य गणमान्य लोगो की मौजूदगी में होटल ओरा गोल्ड रिसोर्ट में विमोचन हुआ।
विमोचन पर ‘तरंग‘ के लेखक डॉ. श्रेय सोनी ने बताया कि तरंग एक हिंदी काव्य संग्रह है जिसमें जीवन के विभिन्न विषयो पर कविताएँ है जिसे अलग अलग खंडों में लिखा गया है। जिसमे ष्श्याम रंग ष् (श्री कृष्ण) पर कविताये है ष्प्रेरणा रंगष् एवं प्रेरक कविताये जिसमे निरंतर आगे बढ़ने की बात एवं कर्म की प्रधानता को उजागर किया गया है तों ष्प्रकृति प्रसंग एवं जीवन अंग ष् खंड में प्रकृति एवं जीवन पर कविताये है जिसमे जीवन और प्रकृति की तुलनात्मक कविताये है। माँ पर लिखी गई कविताये एवं ष्सम्बन्धो की श्वास है विश्वासष् में विश्वास की महत्ता को प्रकाश दिया गया है।
काव्य संग्रह के अंत में ष्चंद अशआरष् में शायरियाँ है जिसमे अंतिम शायरी श्री कृष्णा पर है। इस काव्य संग्रह की खास बात यह है कि यह ष्श्याम रंगष् से शुरू होकर श्याम पर ही इसका पूर्ण समापन हो रहा है। डॉ. श्रेय ने कहा कि इस काव्य संग्रह को लिखने की प्रेरणा मेरे जीवन के कठिन समय में मिली जहा मैंने भक्ति, कर्म,जीवन एवं सम्बन्धो की महत्ता को समझा। इस दौरान सभी अतिथियों ने डॉ. श्रेय को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की।